कार्यशाला

विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर ग्रामीण दूरस्थ और आदिवासी अंचलों में बच्चों शिक्षकों एवं आम जन में वैज्ञानिक जागरूकता लाने के उदेश्य से 10 से 12 जून 2018 तक सदैव फाउंडेशन भोपाल  में राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न क्षेत्रों में विज्ञान गतिविधि मेले किस प्रकार किये जाने चाहिए जिससे वहाँ के बच्चों शिक्षकों और आमजन को विज्ञान जागरूकता कार्यक्रमों से जोड़ा जा सके, इस पर आधारित प्रशिक्षण किया गया। 

द्वारा admin, 16 जुलाई, 2024

देवास। किण्डर हायर सेकण्डरी स्कूल देवास में पानी का संरक्षण को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पारिस्थितिकी विज्ञान वैज्ञानिक एवं यूनाइटेड नेशन के आई़.यू.सी.एन. कमीशन के 5 कमीशन के सदस्य डॉ. सुनील दुबे उदयपुर राजस्थान, डॉ. शेखर सरभाई मृदा वैज्ञानिक एवं सेवानिवृत टेक्नीकल डायरेक्टर सोइल एण्ड लैंड यूज सर्वे ऑफ इण्डिया नई दिल्ली से उपस्थित हुए।

We use cookies on our website to support technical features that enhance your user experience.

We also use analytics & advertising services. To opt-out click for more information.